
अजय कुमार ने निर्देश दिए कि सामान्य पात्रता परीक्षा जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी।
– परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए जिला के भीतर व अन्य जिलों के लिए मिलेगी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा
– डीसी ने बैठक में दिए निर्देश, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर जारी एसओपी की जिला में पालना की जाए सुनिश्चित
गुरुग्राम, 14 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26-27 जुलाई को ग्रुप-सी की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन, गुरुग्राम में तैयारियां प्रगति पर है। डीसी अजय कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए किए जाने वाले इंतजाम व परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की।
अजय कुमार ने निर्देश दिए कि सामान्य पात्रता परीक्षा जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिला में 107 शिक्षण संस्थाओं में 146 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन केंद्रों पर 40,992 परीक्षार्थियों के बैठने के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 व 27 जुलाई को दो-दो कुल सत्रों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में आयोग की एसओपी के अनुसार जिला में परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था की जाए।
परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए।
डीसी ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की एक बार पुनः: समीक्षा करें। इस कार्य में शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने जिला से बाहर परीक्षा देने तथा बाहर से जिला में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था की एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। परीक्षार्थियों की केंद्रों तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही गुरुग्राम से अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को भी परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए।
इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, सीटीएम रविंद्र कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, एसीपी सुशीला, पटौदी के तहसीलदार रोहताश कुमार, एमवीओ हरवीर व डिप्टी डीईओ सुनीता रांगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।