
मौसम का मिजाज बिगड़ा और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जानों का नुकसान
रिपोर्ट – चंदन चौबे
बिहार 17 जुलाई। बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. 14 और लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई है मौसम का मिजाज बिगड़ा और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जानों का नुकसान उठाना पड़ा. बिहार के अलग-अलग जिलों में हादसे हुए हैं. वैशाली में क्रिकेट खेल रहे दो युवकों समेत चार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा और औरंगाबाद में भी ठनका गिरने से कोहराम मच गया.बिहार में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. लगातार बारिश और आकाशीय बिजली के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वैशाली में क्रिकेट खेल रहे दो युवकों की मौत ठनका गिरने से हो गई है.वैशाली में तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. क्रिकेट खेल रहे दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए

नालंदा में वज्रपात और तेज आंधी-बारिश की वजह से दो महिलाओं सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो मासूमों समेत तीन लोग झुलस गए हैं, घायलों का इलाज जारी है.
पटना के खुसरूपुर में खेत में काम करे दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई है. वहीं शेखपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. गया में एक शख्स की मौत हुई है. औरंगाबाद के कुटुंबा में एक व्यक्ति की जान ठनका गिरने के कारण हो गई है.