
पीएम मोदी के बिहार आगमन से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा
मोतिहारी के मंच पर CM नीतीश ने PM मोदी से कहा कहा ?
7000 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया.
बिहार 18 जुलाई। प्रधानमंत्री मोदी का चंपारण में है. मोतिहारी पहुंचने पर रोड शो करते हुए गांधी मैदान पहुंचे. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा शामिल रहे. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से कई बातें की. बगल में बैठे नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बात की, पीएम हंस-हंस कर उनसे बात करते रहे. प्रधानमंत्री ने आज 7000 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया.
पीएम मोदी के बिहार आगमन से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रु॰ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा। बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हृदय से आभार एवं अभिनंदन। बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।