
पकड़वाने के लिए 50,000/50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की
अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार जा चुका है
चंडीगढ़, 21 जुलाई। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम ने आरोपी सकुल पुत्र रहीम खान निवासी गांव बसई मेव फिरोजपुर झिरका जिला नूँह थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम में तफतीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय, जिला नंूह में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।
अभियोग में आरोप है कि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना गा्रम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका जिला नूंह ने सरकारी अधिकारियों और खनन माफिया के साथ मिलीभगत करके जिला नूंह के गांव बसई मेव की सीमा में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से सड़क के निर्माण करवाया। इस प्रकरण में आरोपी सकुल पुत्र रहीम खान निवासी गांव बसई मेव जिला नूंह द्वारा गांव बसई मेव से गांव नांगल व छपरा राजस्थान को जाने वाले दो अवैध रास्तो के निर्माण में अपने संसाधनो (सड़क बनाने की 3 मशीने) का प्रयोग तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना गा्रम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के साथ मिलकर किया गया तथा इस प्रकरण में मोटी राशि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना गा्रम पंचायत बसई मेव से प्राप्त की है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा इस मामले में बिजेन्द्र राणा तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी, नंूह (अतिरिक्त चार्ज ) शेर मोहम्मद पुत्र ईशाक व मोहम्मद लतीफ पुत्र अशरू (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गाँव बसई मेव व चकबंदी विभाग के अन्य तीन तत्कालीन अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार जा चुका है तथा इस मामले में तीन फरार आरोपी शाबिर पुत्र रहमान, आरोपी शौकत पुत्र रहमान व हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रूसतम निवासी गाँव बसई मेव जिला नूँह को पकड़वाने के लिए 50,000/50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की है। अभियोग की तफतीश अभी जारी है।