
पूर्णिया में तेजाब कांड से दहशत, बाजार में चार लोग झुलसे, बुजुर्ग की गई आंखों की रोशनी
पूर्णिया, बिहार: जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र में सोमवार को तेजाब फेंकने की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुरानी रंजिश में एक स्वर्ण व्यवसायी राजीव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार में दिनदहाड़े एक युवक और उसके साथियों पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में कुल पांच लोग झुलस गए, जिनमें एक बुजुर्ग की आंखों की रोशनी चली गई है, जबकि एक महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण व्यवसायी राजीव कुमार और स्थानीय युवक निलेश कुमार के बीच पुराना विवाद चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, राजीव ने पहले भी निलेश को धमकी दी थी कि अगर वह दोबारा बाजार में नजर आया, तो अंजाम भुगतना होगा। घटना वाले दिन निलेश किसी काम से बाजार पहुंचा था, जहां राजीव ने उसे देख लिया। राजीव ने पहले निलेश से बहस शुरू की, जो जल्द ही हिंसक हो गई। इस दौरान निलेश का दोस्त मृत्युंजय और उसका बड़ा भाई हिमांशु भी वहां आ पहुंचे। तभी राजीव और उसके साथियों ने अचानक बोतल में रखा तेजाब तीनों पर फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने से जहां निलेश, मृत्युंजय और हिमांशु गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं पास से गुजर रही एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गए। बुजुर्ग की आंखों में तेजाब पड़ने से उनकी रोशनी चली गई है, जबकि महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आरोपी राजीव कुमार और उसके सहयोगी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। साथ ही बाजार के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है। बाजार के दुकानदारों ने घटना के विरोध में कुछ समय के लिए दुकानें बंद रखीं।