
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को बीजेपी ने लगाया लॉ ऑफिसर
पूरा मामला छुपाने के लिए लिस्ट में सिर्फ विकास नाम दिखाया, पता भी चंडीगढ़ का दर्शाया
बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां देने की बात केवल जुमला
हिसार। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार का बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां देने की बात केवल जुमला है। यह बात गत दिवस हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई हाईकोर्ट के लॉ अधिकारी की सूची से साफ हो गई है। इसमें मैरिट की बजाय भाई-भतीजावाद तथा पर्ची-खर्ची का बोलबाला साफ नजर आता है। इसमें भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला का भी नाम शामिल है। विकास बराला पर युवती से छेड़छाड़ का मामला न्यायालय मेें विचाराधीन है और उसका वकालत का भी कोई खास अनुभव नहीं है। इसी तरह कई अन्य नेताओं के रिश्तेदारों को लॉ अधिकारी लगाया गया है, जो मैरिट में आने के लायक नहीं है। ऐसे अयोग्य लॉ अधिकारी प्रदेश की ओर कैसी पैरवी करेंगे और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।