
मध्यस्थता के ज़रिए विवादों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा
गुरुग्राम, 5 अगस्त
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के दिशा-निर्देशों के तहत देशभर में चल रहे “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता” अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उल्लेखनीय प्रगति की गई है
अभियान की शुरुआत 1 जुलाई 2025 को की गई थी, जो 90 दिनों तक, यानी 30 सितंबर 2025 तक चलेगा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव रजत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह के दौरान मध्यस्थता के माध्यम से कुल 21 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इन मामलों में पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, उपभोक्ता मामले और व्यापारिक अनुबंध शामिल हैं
उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य आमजन को मध्यस्थता प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है ताकि विवादों का समाधान आपसी सहमति से, अदालत के बाहर, शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके। इससे न्यायालयों पर बढ़ते बोझ को भी कम किया जा सकता है
सचिव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं तालुका स्तर पर मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि मध्यस्थता एक सहज, समयबद्ध और किफायती समाधान प्रक्रिया है, जो न केवल विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा सुनिश्चित करती है, बल्कि लोगों के बीच आपसी विश्वास और संबंधों में सुधार लाकर समाज में सौहार्द एवं सामंजस्यपूर्ण वातावरण की स्थापना में भी सहायक सिद्ध होती है
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों में, जिनमें आपसी सहमति से समाधान संभव हो, मध्यस्थता का लाभ उठाएं
मध्यस्थता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक प्राधिकरण के कार्यालय से 0124-2221501 पर संपर्क कर सकते है