
दिनाँक 07.06.2025,
आपसी रंजीश रखते हुए आरोपियों ने दिया था वारदात को अन्जाम
को पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना लङाई-झगङे में घायल होने के बाद एक व्यक्ति सरकारी होस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम से रैफर होकर स्पेश होस्पिटल में ईलाज के लिए दाखिल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम स्पेश होस्पिटल पहुंची तो पीङित को डिस्चार्ज होना ज्ञात हुआ। दिनाँक 11.06.2025 पीङित की मां ने पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक लिखित नोट के माध्यम से बताया कि “हमें 8/10 दिन का समय दिया जाए उसके बाद हम अपना कथन थाना आकर लिखवा देगे”। उसके बाद दिनाँक 25.06.2025 को पीङित ने अपने माता-पिता के साथ आकर पुलिस थाना में हाजिर आकर पुलिस टीम को पुनः एक लिखित नोट के माध्यम से कहा कि “अपने कथन 15 / 20 दिन में थाना में हाजिर आकर अपना कथन लिखवा देगे”।
▪️दिनाँक 11.07.2025 को पीङित उज्जवल वर्तमान निवासी प्रताप नगर, गुरुग्राम ने पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनाँक 07.06.2025 को समय करीब दोपहर 12.30 बजे यह किसी काम से गाँव गाडौली खुर्द गया था, जहां GAV स्कूल के पास इसे इसके दोस्त मिले और ये आपस में बात करने लगे, अचानक इनके पास आकाश उर्फ चमेली, लक्की व सदाम आ गए और इसके साथ बहस करने लगे, इसके एतराज करने पर वो सभी लोग इसको लात घुसो से मारने लगे, फिर तीनों ने अपने पास छूपाए चाकू निकालकर इस पर वार किए। इसके दोस्तो ने बीच-बचाव करा दिया, फिर उन तीनों ने इसको जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह
अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने वाले तीनों आरोपियों 1. आकाश उर्फ चमेली, 2. लक्की व 3. सद्दाम सभी निवासी एच-ब्लॉक सरस्वती इन्कलेव, गुरुग्राम को काबू करने में सफतला हासिल की। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.08.2025 को आरोपी आकाश व लक्की को तथा दिनांक 05.08.2025 को आरोपी सद्दाम को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता व आरोपी उपरोक्त आपस में साथी है।
दिनांक 06.06.2025 ये सभी (आरोपी व पीङित) शराब को सेवन कर रहे थे, इसी दौरान आपस में हुई कहासुनी में उपरोक्त अभियोग में पीङित/शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी आकाश की मोटरसाईकिल में आग लगा दी, जिसकी रंजीश रखते हुए उपरोक्त आरोपियों ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया था।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों कि कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।