
रक्षाबंधन में बारिश का नुकसान क्या है
सावन का प्रतीक बारिश है और खुशियों का प्रतीक भी लेकिन यह बारिश कभी-कभी बहुत नुकसान करती है जनता को बताते चले की… शनिवार 9 अगस्त को दिल्ली में मौसम सुहाना रहा बारिश के आसार रहे और लगभग शनिवार सुबह के 12:00 बजे से ही लगातार दिल्ली एनसीआर के हर इलाके में झमाझम बारिश हो रही है इस बारिश की वजह से तमाम लोग परेशान हैं और जो सड़के हैं जो क्षतिग्रस्त है जिन सड़कों में गड्ढे हो गए हैं वह सरकार से बहुत परेशान है लोगों को कहना है कि गोविंदपुरी और दिल्ली की तमाम वह सड़के जहां पर वाटर ब्लॉगिंग हो जाता है पानी जम जाता है कैसे रहेंगे बारिश का महीना एक तरफ जितना सुहावना है दूसरी तरफ उतना ही हानिकारक भी मौसम विभाग के माने तो शुक्रवार को भी बारिश की संभावना थी लेकिन तेज धूप हुई लेकिन शनिवार को झमाझम बारिश हुई
रक्षाबंधन में बारिश का नुकसान क्या है
अब देखिए आज 9 अगस्त शनिवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक आज रक्षाबंधन है बहाने अपने भाई के यहां भाई अपने बहनों के यहां दूर-दराज से आएंगे और इस बारिश के कारण जाम जैसी समस्या को झेलना पड़ेगा हालांकि इस रक्षाबंधन कभी भी राखी बांधी जा सकती है कोई भद्र या फिर कोई समय फिक्स नहीं किया गया है इस बार का रक्षाबंधन खास होने वाला है लेकिन बारिश की वजह से कुछ परेशानियां हो सकती है मेहमानों को घर आने जाने में भाई बहनों को एक दूसरे तक पहुंचने में दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या आम है लेकिन यह आज आम समस्या बहुत खास होने वाले हैं क्योंकि आज यह रक्षाबंधन में अपने भाई बहनों को मिलने में देर करवाएगी दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़े-बड़े वादे किए हैं उन्होंने कहा कि जो वॉटर लॉगिंग है वह हम हवा रहे हैं लेकिन आज यह समस्या धरातल पर जैसे की तैसी है गोविंदपुरी की गलियां पहले भी वैसे ही थी आज भी वैसी ही है टूटी-फूटी गड्ढेदार