
Patna Desk: एक साउथ की फिल्म आई थी जीने नहीं दूंगा रवि तेजा की अब बिहार विधान सभा में तेजस्वी यादव बोल रहें है की चाचा जी जीतने नहीं दूंगा
जीतने की पूरी कोशिश में है तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और अटकलें का दौर बढ़ता जा रहा है सबके मन में एक सवाल है कि इस बार बिहार की राजगद्दी का राजा कौन बनेगा लोगों का कहना है कि घोटाले की सरकार इतिहास को चुराने वाली सरकार दूसरे के मेनिफेस्टो को अपना बताने वाली सरकार और जुमले की सरकार यानी कि नीतीश कुमार की सरकार इस बार बिहार में नहीं आएगी अब यह जो बात है यह जो शब्द है यह मेरे नहीं है यह शब्द उनके हैं जो इस वक्त तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के लिए एड़ी चोटी का बाल लगा रहे हैं ट्विटर एक पर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पेड़ की छांव के नीचे बैठी एक छोटी सी पंचायत जिसमें गांव के ही लोग यह बोलते नजर आ रहे हैं की बिहार को नीतीश सरकार ने बर्बाद कर दिया इस बार तेजस्वी यादव की ही सरकार लेकर आएंगे आप देखिए यह वीडियो,,,,,, आज बिहार में हर कोई अपनी कुर्सी के लिए लड़ तो रहा है लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद बिहार के हालात पर ध्यान देना यह कौन करेगा बिहार के भागलपुर में इस वक्त गंगा जी का कर देखने को मिल रहा है जहां पर लोगों के जान पर बनाई है सहरसा में दिनदहाड़े लूट पाठ और जब विरोध होता है तो शिक्षकों के पैर में गोली मार दी जाती है यह गुंडागर्दी बिहार में लगातार चल रही है लेकिन मजाल है कि नेताजी कुछ बोल दे इसके बारे मेंमजाल है कि एक शब्द वह अपने क्राइम रेट के बारे में बोल दे दूसरों पर उंगली उठाने के लिए यह दोनों पार्टियों तैयार है लेकिन अपने-अपने ग्रेवाल में कोई भी झांकने को तैयार नहीं है बिहार इस वक्त इतनी बड़ी त्रासदी से जूझ रहा है लेकिन फिर भी सबको अपने पार्टी और कुर्सी की पड़ी है बिहार विधानसभा चुनाव में विजन की सरकार लेकर आ रहे तेजस्वी यादव यह कहते हैं की अगर बिहार में राजद की सरकार आती है तो यकीन ही तौर पर बिहार की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी और से यही बात नीतीश कुमार भी बोलते हैं लेकिन परिणाम आपके सामने है सवाल जनता से है आखिर आप मतदान करते हैं तो किस उद्देश्य से करते हैं यह सवाल उन तमाम अधिकारियों से है जो बिहार के राजगद्दी पर बैठे तो हैं लेकिन बिहार की भलाई कौन करेगा इस बात से अनजान क्यों है बाढ़ के लिए क्यों नहीं कुछ किया जा रहा है शिक्षकों के पैर में गोली मार दी जा रही है यह क्राइम रेट का बढ़ावा कौन दे रहा है क्या बिहार की स्थिति कभी बदलेगी या फिर जो कि क्यों रह जाएगी बताइएगा जरूर अभी तेजस्वी यादव किसी भी माध्यम से वोट बैंक बनाने में लग गए हैं अब लगता है तेजस्वी यादव जीते ना जीते लेकिन नीतीश कुमार को तो जितने नहीं देंगे बिहार में एक कहावत है ना खेलेंगे नहीं खेलने देंगे और आपका खेल भी बिगाड़ देंगे