
नई दिल्ली। संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव बैरिकेड फांदकर आगे बढ़े। सुरक्षा के कई लेयर के बावजूद अखिलेश यादव को रोकना मुश्किल रहा, हालांकि मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाल लिया।
अखिलेश यादव ने इस दौरान चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव आयोग पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। अगर किसी मामले में शिकायत आई है तो आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और संज्ञान लेना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश में “वोट की लूट” हो रही है। दौरान उन्होंने ये भी कहा कि संसद में विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। अखिलेश यादव का यह बयान विपक्ष के चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आया है, जहां विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “चुनाव आयोग पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। अगर शिकायत आई है तो आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए और इसे संज्ञान में लेना चाहिए।” उन्होंने खासतौर पर उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां “वोट की लूट” हो रही है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। विपक्ष का यह प्रदर्शन मौजूदा सत्र में सरकार की नीतियों और चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर जारी विरोध का हिस्सा है। इस दौरान राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को भी सड़क पर बैठने को लेकर पुलिस ने हिरासत में उनको ले लिया