
भागो भागो चोर आया चोर आया आजकल राजनीतिक गलियारे में यही चल रहा है एक तरफ चुनाव आयोग जो खुद के ऊपर लगे दाग मिटा रहा है और खुद को साफ बेदाग बता रहा है कोर्ट में। इधर सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष ये बताने में लगा है की मोदी जी पीएम बने तो उसके पीछे वोट की धांधली है वर्ना इस वक्त कांग्रेस की सरकार होती देश में। इसमें राहुल गाँधी और पुरे विपक्ष का कहना है की चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के इशारे पर ‘वोट चोरी’ में लगा है और उनके लिए वोट बैंक बना रहा है… बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान चलाया, लेकिन इस प्रक्रिया पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस समेत कई दलों ने इसे ‘वोट चोरी’ का षड्यंत्र करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधे निशाना साधते हुए कहा है कि यह अभियान लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा धोखा है। उनका दावा है कि मतदाता सूची से लाखों असली वोटरों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं, ताकि सत्ताधारी दल को चुनाव में फायदा मिल सके। विपक्ष का कहना है कि यह चुनाव प्रक्रिया पर सीधा हमला है और इससे जनता का चुनावी तंत्र पर विश्वास खत्म होगा। दौरान राहुल गाँधी ने अपने ऑफिसियल व्हासप हेंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया की हम 17 तारीख को बिहार की ओर जाएंगे और SIR के लिए युवाओं को जागरूक करेंगे देखिये ये वीडियो ,,,,,,,,, वीडियो राहुल अब आपको वो वीडियो भी दिखाएंगे जिसमे राहुल गाँधी बिहार की जनता स मुलाकात कर रहें है और ये वो लोग है जिनको चुनाव आयोग के अनुसार मृत घोषित किया गया है देखिये ये छोटा वीडियो ,,,,,,,वीडियो राहुल,,,,,, राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग का पर्दाफास कर दिया अब देखिये सवाल तो खड़े होंगे ही जहां जैसे किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व निखारने के लिए जरूरी है की उसको बुराई का सामना करना ठीक वैसे हीं जरूरी ये भी है की देश का भविष्य बचने के लिए विपक्ष का मजबूती से खड़े होना भी जरूरी है और आज लगातार विपक्ष के सवालों को दरकिनार किया जा रहा है अब विपक्ष हिन् नहीं देश का हर युवा पूछेगा की आखिर ये भ्रष्टाचार क्यों