
रेवाड़ी : 14 अगस्त,
-पूर्व सीएम खट््टर के पीए रहे अभिन्यु यादव ने अपनी ही सरकार की स्वास्थ्य मंत्री की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
-कहाः स्वास्थ्य मंत्र की अनदेखी के चलते रेवाड़ी का नागरिक अस्पताल बद्हाल
-कहाः स्वास्थ्य मंत्री अपने ग्रह जिले के नागरिक अस्पताल पर नहीं दे रही ध्यान
-सीएम नायब सैनी को दी शिकायत में कहाः अनुभवहीन सीएमओ के कारण बिगड़ रहीं व्यवस्थाएं
-सीएम को लिखे पत्र में जांच कराने की मांग
-रेवाड़ी सिविल अस्पताल की अव्यवस्थाओं की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए।
रेडियोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञों की तत्काल नियुक्ति की जाए।
अनुभवहीन सीएमओ को हटाकर सक्षम अधिकारी की नियुक्त की जाए।
कोसली अस्पताल के मामले में निजी फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए।