
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन कुमार, कर्मचारी सतगुरू इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी गाँव जुलानी, जिला जीन्द (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 15,000/- (पन्द्रह हजार रूप्ये) नगद रिश्वत लेते हुये प्रिन्स फूड डेयरी नजदीक सब्जी मण्डी जीन्द से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है
इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
सिरसा, चंडीगढ़, 26 अगस्त। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा को उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सन्त स्वरूप उपरोक्त को न्यायालय, सिरसा में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
मामला यह था कि जिला सिरसा में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा ने अमित बंसल व इसके पिता पदम बंसल निवासी म.न. 12 ब्लाॅक-एफ सिरसा व अन्य व्यक्तियों की फर्जी फर्मों का आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा के अधिकारियों से मिलीभगत करके रजिस्ट्रेशन करवाकर उनकी फर्म अग्रवाल एंड सन्स को वर्ष 2011-12 व 2012-13 में कुल 29,66,509/- रूप्ये का अवैध रिफण्ड दिलवाया। इस अवैध रिफण्ड दिलवाने की एवज में अमित बसंल व पदम बसंल के द्वारा आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो, व आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा के अधिकारियों को 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा दिया गया। आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो द्वारा प्राप्त राशि में से अपना 5 प्रतिशत हिस्सा रखकर बकाया हिस्सा आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा हरियाणा के अधिकारियों को दिया गया।
इस सम्बन्ध में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा जांच करने उपरान्त आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा व अन्य के विरूद्ध पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया।