
थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में एक मकान पर सुबह के समय की गई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में। इस घटना किसी व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी है ।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 40 आरोपियों
द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में 77 करोड़ 38 लाख रुपयों की ठगी
कुल 16,393 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।
गुरुग्राम:
8 सितम्बर , प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 40 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:-
1. अजय कुमार, 2. मोहमद अनस, 3. जतिन, 4. प्रणय प्रताप, 5. रियाज़ू, 6. राजवीर : इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही नरेन्द्र द्वारा साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
7. प्रवीन, 8. नरेंद्र उर्फ छोटियां, 9. मुकेश मारू, 10. मोहक गोस्वामी, 11. विकाश: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक संदीप द्वारा पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
12. आकाश, 13. रवि कुमार, 14. प्रवीण राजेंद्र बोरकर, 15. कपिल, 16. सुमित: इन साईबर ठगो को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में मुख्य सिपाही नवीन द्वारा साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
17. प्रकाश चंद्र, 18. रजत, 19. विकाश उर्फ विक्की, 20. सुनील कुमार उर्फ लक्ष्मण, 21.दीपक उर्फ मोनू, 22. ताहिर नसीम, 23. दीपक, 24. रणदीप, 25. नवीन कुमार, 26. दीपांशु, 27. धीरज, 28. राहुल, 29. सुरेंद्र सिंह उर्फ सूरज, 30. मितेश रमनलाल, 31. अशोक कुमार, 32. खुशबू कुमारी, 33. सौरव : इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम में बतौर तैनात मुख्य सिपाही परसराम द्वारा को काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
34. सुरजीत दिनकर, 35. भूमकांति शिवा सुब्रह्मण्यम प्रदीप, 36. रचूरी कृष्णा, 37. पूपांडी बी, 38. शिवा शुभ्रमणि, 39. युवराज रामराज, 40. नसीबा जौहर: इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, सहायक उप निरीक्षक अशोक द्वारा को काबू करके गिरफ्तार किया था।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 06 मोबाईल फोन्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 77 करोड 38 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 16,393 शिकायतें और 532 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 21 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व में 04 और थाना साईबर अपराध दक्षिण में 01 अभियोग अंकित है।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
▪️पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 06 मोबाईल फोन्स व 01 सिम कार्ड बरामद किए गए, जिनकी जांच i4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामलों में कुल 06 मोबाईल फोन्स, 85 लाख 43 हजार 822 रुपए बरामद किए गए।