
18 september 2025 / हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री अनिल विज हाल ही में सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से “मंत्री” शब्द हटाकर केवल अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम अंबाला कैंट लिख दिया।जब इस बदलाव की वजह पूछी गई तो विज ने कहा कि उनके फॉलोअर्स उन्हें अनिल विज नाम से जानते हैं, न कि सिर्फ किसी पद के कारण। उन्होंने बताया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल तब से कर रहे हैं, जब उनके पास कोई पद नहीं था। इसलिए अब भी वह चाहते हैं कि लोग उनके विचारों और कंटेंट से जुड़ें, न कि सिर्फ पद से।अनिल विज ने यह भी कहा कि उन्हें बीजेपी से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है। हालांकि, बीते दिनों उन्होंने अंबाला छावनी में “समानांतर बीजेपी” चलाने वालों पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा था कि ऐसे लोगों को ऊपरी स्तर से समर्थन मिल रहा है, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।
सात बार विधायक रह चुके विज ने पहले भी इशारा किया था कि विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों ने जानबूझकर उन्हें हराने की कोशिश की थी। फरवरी में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस मिला था।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर अनिल विज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे पहले नेता हैं, जो अपने ही देश में “बम गिराने” जैसी बातें करते हैं। विज के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखने का हक तो सबको है, लेकिन शब्दावली सकारात्मक होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर नकारात्मक सोच इस कदर हावी है कि वे न अच्छा सोच पाते हैं और न ही अच्छा बोलते हैं।