
19 September 2025 बिहार की राजनीति में शिक्षा और रोजगार हमेशा बड़ा मुद्दा रहा है। हाल के दिनों में तेजस्वी यादव बच्चों को पढ़ाई के लिए कलम और कॉपी बांटते नज़र आए। सवाल ये है कि खुद तेजस्वी यादव और उनका परिवार कितना पढ़ा-लिखा है? आइए जानते हैं लालू परिवार के शिक्षा से जुड़े तथ्य ,,,,,तेजस्वी यादव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (आर.के. पुरम) से 9वीं तक पढ़ाई की।इसके बाद वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। क्रिकेटर बनने का शौक रखते थे, कुछ समय तक IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़े रहे। यानी औपचारिक तौर पर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी नहीं की।लालू यादव ने बी.ए. (राजनीति शास्त्र में) पटना यूनिवर्सिटी से किया।बाद में एलएल.बी. (कानून की पढ़ाई) भी की।छात्र राजनीति से ही उनका करियर शुरू हुआ।
राबड़ी देवी की पढ़ाई ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई।उन्होंने मिडिल स्कूल तक ही पढ़ाई की।लेकिन राजनीति में बिहार की मुख्यमंत्री रहीं।तेज प्रताप यादव ने पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया।वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए।राजनीति और आध्यात्मिक जीवन में ज्यादा सक्रिय हैं।मीसा भारती पढ़ाई में परिवार में सबसे आगे मानी जाती हैं।उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) से एमबीबीएस किया।चंदा यादव पढ़ाई साधारण स्तर तक।रागिनी यादव – दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई।रोहिणी आचार्या – सिंगापुर में रहती हैं, मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी हैं।हेमा यादव कृषि विज्ञान (PhD) से जुड़ी पढ़ाई।
तेजस्वी यादव आज बिहार में बेरोजगारी और शिक्षा का बड़ा मुद्दा उठाते हैं। हालांकि उनकी अपनी शिक्षा अधूरी रह गई, लेकिन उनके परिवार में मीसा भारती और रोहिणी आचार्या जैसी बहनें डॉक्टर और उच्च-शिक्षित हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव भी राजनीति शास्त्र और कानून की पढ़ाई कर चुके हैं।यानी, लालू परिवार में शिक्षा का स्तर मिश्रित है—कहीं अधूरी पढ़ाई, तो कहीं मेडिकल और पीएचडी तक।