
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर कैंटर में लगी आग, यातायात पुलिस ने चालक को सुरक्षित निकाला।
दिनांक: 20 सितंबर 2025 डॉ राजेश मोहन IPS पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के निर्देशन में कार्य करते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पित भाव से निरन्तर कर रही है।आज दिनांक 20.09.2025 को सुबह समय करीब 09.35 PM पर सेटरिंग के सामान से भरा एक कैंटर जिसका नंबर HR 55 AA 0420 था जो सेक्टर 59 से खेडकीदौला जा रहा था। जब कैंटर रामगढ़ चौक सिग्नल पर आकर रुका तो उसमें थोड़ा धुआं उठता दिखाई दिया। जोनल अधिकारी रामगढ चौक ASI हिम्मत सिंह और सि0 दिनेश कुमार ने तुरंत खतरे को भाप लिया और दोनों तुरंत गाड़ी के पास पहुंच गए तब तक धुआं आग का रूप ले चुका था।
जोनल अधिकारी ASI हिम्मत सिंह और सि0 दिनेश कुमार ने सुझ-बुझ का परिचय देते हुए और तत्परता से कार्यवाही करते हुए तुरंत गाड़ी के चालक विकास पुत्र रामगोपाल निवासी उत्तरप्रदेश को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला और तत्परता से कार्यवाही करते हुए कैंटर के आस पास के वाहनों को हटवाया और यातायात को भी डायवर्ट कराया ताकि वाहन चालको के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। जोनल अधिकारी हिम्मत सिंह ने अपने नजदीकी M3M URBAN MALL से संपर्क करके उनकी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया। बिना कोई देरी किए M3M URBAN MALL की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। जोनल अधिकारी ने अपनी टीम और फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर कैंटर मे लगी आग को बुझाने मे मदद की और वाहन में लगी आग पर काबू किया गया। जिससे समय रहते बड़ा हादसा होने से भी बच गया । इस दौरान ASI हिम्मत सिंह द्वारा समय रहते रुट डायवर्ट कराकर वाहनो का संचालन भी सफलतापुर्वक कराया गया।
कैंटर के चालक विकास पुत्र रामगोपाल ने यातायात पुलिस गुरुग्राम को समय रहते उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद बोला और कहा कि अगर आज यातायात पुलिस गुरुग्राम के जवान मेरी मदद नहीं करते तो मैं जिंदा नहीं बचता। यातायात पुलिस गुरुग्राम सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग में तत्पर है {24×7}।