
गुरुग्राम: दो बंद फ्लैटों के ताले तोड़ लाखों का सामान ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
गुरुग्राम में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला एक पॉश सोसायटी का है, जहां चोरों ने दो बंद फ्लैटों को निशाना बनाया। देर रात चोर सोसायटी में दाखिल हुए और फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुए दोनों चोर
सोसायटी में लगे CCTV कैमरों में दोनों चोर साफ-साफ दिख रहे हैं। फुटेज में नजर आता है कि कैसे दोनों बैग लेकर सोसायटी की दीवार फांदकर अंदर आए और फिर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद वे आराम से बाहर निकल गए।
बंद घरों को बनाया निशाना
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर फ्लैटों के ताले तोड़े और कीमती गहने, नकदी व अन्य सामान पार कर ले गए। चोरी का पता तब चला जब परिवार घर लौटे और सामान बिखरा हुआ देखा।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट्स के साथ CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बढ़ती वारदातों से लोगों में दहशत
लगातार हो रही चोरियों से सोसायटी के निवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।