
22 सितंबर, गुरुग्राम
श्री विश्वकर्मा जयंती एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) के अंतर्गत, श्रम विभाग गुरुग्राम एवं प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर–37, फेस-6 गुरुग्राम में मेगा पौधारोपण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) श्री कुशल कटारिया ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत 101 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पीएफटीआई पदाधिकारी तथा क्षेत्र के उद्योगपति एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएफटीआई के चेयरमैन श्री दीपक मैनी ने की, जबकि संचालन पीएफटीआई के निदेशक एवं लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर.एल. शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल और वरिष्ठ उद्योगपति जगतपाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कुशल कटारिया, अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) ने उपस्थित उद्योगपतियों और श्रम विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह पौधारोपण अभियान प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस और श्री विश्वकर्मा जयंती को एक विशेष संदेश देने वाला है। उद्योग जगत और श्रम विभाग के सहयोग से यह पहल पर्यावरण संरक्षण एवं हरित गुरुग्राम के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने पीएफटीआई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पीएफटीआई गुरुग्राम का पहला ऐसा औद्योगिक संगठन है जो जिला प्रशासन, श्रम विभाग ओर अपने कर्मचारियों को एक मंच पर लेकर श्रमिकों ओर प्रबंधनों के बीच सामंजस्य और दोस्ताना माहौल बनाकर ओद्योगिक शांति और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है।
पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि
“प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण हेतु यह पौधारोपण अभियान एक प्रेरणादायी कदम है। पीएफटीआई सदैव समाज एवं उद्योग जगत के विकास के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा।”
पीएफटीआई के डायरेक्टर एवं लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण प्रदान करें। 101 पौधों का रोपण केवल शुरुआत है, आगे भी हम निरंतर ऐसे प्रयास करते रहेंगे।”
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया और इसे जनभागीदारी आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रम विभाग हेल्थ एंड सेफ्टी के सहायक निदेशक दीपक मलिक, डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार, श्रम कल्याण अधिकारी नरेंद्र शर्मा, सहायक श्रमायुक्त चंद्रपाल, सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार, हेल्थ विंग की उपनिदेशक डॉ अलका हुडा, पीएफटीआई के कोर कमेटी सदस्य विनोद पहिलजानी, वीरेंद्र कुमार, दुर्गेश वाधवा, नानकजीत सिंह, योगेश मेहता, मेडिप्रिवेसी से लोकेश शर्मा, हीरामणि ग्रुप से नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।