- नौकायान के खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव दमदमा में डी प्लान के तहत तैयार किया जाएगा हॉल व खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम
हरियाणा,गुरुग्राम
डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को हरियाणा में क्याकिंग एंड कनोइंग(नौकायान) हब के रूप में उभर रहे गांव दमदमा में नौकायान खेल की सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से बोट(नाव) शेड के कार्य का शिलान्यास किया। डिस्ट्रिक्ट प्लान के तहत किए जाने वाले इस कार्य मे करीब 22 लाख की लागत से दमदमा झील पर क्याकिंग एंड कनोइंग का बोट(नाव) स्टैंड व खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाएगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने विकास कार्य का उद्घाटन करने उपरान्त उपस्थित खिलाड़ियों व गाँव दमदमा व आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से सोहना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की नौकायान प्रतियोगिताओं में हरियाणा को एक नई पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहा कि नौकायान के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि आज हमारी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं अपने अथक परिश्रम से देश के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को ओर बेहतर सुविधा प्रदान की जाए ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर सकें। डीसी ने कहा कि गांव दमदमा आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश में नौकायान खेल का हब बनने जा रहा है। जिसमें अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी भी नौकायान का प्रशिक्षण व अपनी प्रेक्टिस कर सकेंगे।
इस दौरान उन्होंने एशिया कप तीरअंदाजी में सिल्वर मेडल विजेता अमित को सम्मानित भी किया।
डीसी ने गांव लोह सिंघानी में याचिंग खेल नर्सरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
डीसी निशांत कुमार यादव ने आज खेल प्रतिभाओं को समर्पित अपने दौरे में गांव लोह सिंघानी में स्थित याचिंग खेल नर्सरी में याचिंग बोट को सफेद झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि जिला खेल विभाग द्वारा गांव लोह सिंघानी में नौकायान से जुड़े खेल याचिंग के लिए 25 खिलाड़ियों की नर्सरी स्वीकृत की गई है। डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सपोर्ट करते रहें।
आपका यह सपोर्ट निश्चित रूप से एक दिन उनको सफलता अवश्य दिलाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से खेल को प्रोत्साहित करने वाली संस्थाओं का निरंतर सहयोग किया जा रहा है। डीसी ने कहा हमारा प्रयास है कि जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। डीसी ने इस दौरान गांव लोह सिंघानी के ग्रामीणों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द उनके निवारण का आश्वासन भी दिया।