
भूपेंद्र हुड्डा नेता विपक्ष व राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
भूपेंद्र हुड्डा नेता विपक्ष व राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी के कार्यालय में लड्डू बांटकर मनाया जश्र
वर्ष 2029 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की शुरूआत है हुड्डा व सिंह की नियुक्ति : प्रदीप गुलिया जोगी
वोट चोरी कर सरकार बनाने वाली भाजपा की नीतियों से आज हर वर्ग दुखी : प्रदीप गुलिया जोगी
भिवानी, 01 अक्तूबर : कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा की राजनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। बुधवार को इसी क्रम में स्थानीय रोहतक रोड़ स्थित कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी के कार्यालय में उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता एकत्रित हुए और कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, हरियाणा प्रभारी वीके हरिप्रसाद का आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नई नियुक्तियां कांग्रेस पार्टी के लिए एक नई शुरुआत है तथा आने वाले समय में हुड्डा-राव की जोड़ी के नेतृत्व में एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरने तथा 2029 में सत्ता में वापसी करेगी।
इस अवसर पर प्रदीप गुलिया जोगी ने इस निर्णय को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा का नेतृत्व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र सिंह को सौंपकर दूरदर्शिता दिखाई है। प्रदीप गुलिया जोगी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रशंसा करते हुए उन्हें जनप्रिय नेता बताया और कहा कि उन्हें 36 बिरादरी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने याद दिलाया कि हुड्डा के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए थे। चाहे वे किसान हित, सामाजिक कल्याण या इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हों और इन अनुभवों को नेता प्रतिपक्ष के रूप में आगे उपयोग करेंगे। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता की वोट चोरी कर सरकार बनाई है और आज हर व्यक्ति इस सरकार से परेशान है।
इस अवसर पर इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह, एससी सैल जिला अध्यक्ष समीर खटीक, महिला जिला प्रधान सुमन कुंगड़, युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान, कुंवर वीर सिंह, सुरेश प्रजापत, पार्षद ईश्वर मान, डा. फूल सिंह धनाना, अनुप बड़ेसरा, अजय धनाना, विरेंद्र बामला कैप्टन, मा. अनिल कांगड़ा, रवि सोलंकी, सुमित बराड़, राजेश बड़ाला, सुनील उमरावत, संजीव खिच्ची, कैलाश मोटे, प्रेम निणान, मुकेश, वेद मास्टर जोगी, लक्ष्मण वर्मा, शिव कुमार धानक, कैप्टन रामेहर जांगड़ा, विरेंद्र बापोड़ा, विक्रम, पवन बामला, तोलाराम, अजमेर सिंह, दीपक शर्मा, महेंद्र गुलिया, देवा हालुवासिया नौरंग जाटु, तेजपाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।