
यातायात पुलिस गुरुग्राम स्कूल/कॉलेज के छात्रो का Road safety & Awareness क्विज कंपटीशन का कराएगी आयोजन।
दिनांक: 01 अक्टूबर 2025
* पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्री विकास अरोड़ा IPS के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS की देखरेख में कार्य करते हुए सहायक पुलिस उपायुक्त यातायात मुख्यालय/हाइवे श्री सत्यपाल यादव HPS की निगरानी में Road Safety and Awareness क्विज कंपटीशन के प्रथम चरण का आयोजन कराया जाएगा।
* हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 15.10.2025 को समय 11.00 AM से 12.00 PM तक यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में यह क्विज कंपटीशन आयोजित कराया जाएगा। जिसमें पहले चरण के क्विज कंपटीशन में गुरुग्राम जिले के सभी 4 जोन जिसमें सोहना,पटौदी, फरुखनगर और गुरुग्राम में सभी प्राइवेट/सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
* इस क्विज कंपटीशन में भी चार तरह की कैटेगरी बनाई जाएगीं, जिसमें 3 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 कक्षाओं और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग क्विज तैयार की जाएगी।
* यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी बच्चों/छात्रों में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष इस क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया जाता रहा हैं। जिसके माध्यम से छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाई जा सके और एक जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। इस प्रकार के नवीन जागरूकता क्विज कंपटीशन यातायात पुलिस के द्वारा भविष्य में भी चलाएं जाते रहेंगे।