
पश्चिम बंगाल चुनाव में सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब से मिले सरपंच सुंदर लाल यादव -पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव व सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में खिलेगा कमल
पश्चिम बंगाल चुनाव में सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब से मिले सरपंच सुंदर लाल यादव
-पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव व सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में खिलेगा कमल
गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहप्रभारी लगाए गए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब से गुरुग्राम से भाजपा के वरिष्ठ नेता सरपंच सुंदर लाल यादव ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में इस बार पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा। इस दौरान उनके साथ संजय यादव, कर्मबीर यादव, कुलदीप यादव भी मौजूद रहे।
सरपंच सुंदर लाल यादव दिल्ली स्थित लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब के आवास पर उनसे मिले। उन्हें पश्चिम बंगाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहप्रभारी लगाए जाने की शुभकामनाएं दीं। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हरियाणा में भी बिप्लब कुमार देब द्वारा जमीनी स्तर पर की गई मेहनत का फल मिला। अब उन्हें पश्चिम बंगाल में संगठन ने जिम्मेदारी दी है। इसमें कोई दोराय नहीं कि इस बार पश्चिम बंगाल में भी मजबूती के साथ कमल खिलेगा। भारतीय जनता पार्टी मजबूत सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की ओर से जनहित की जो योजनाएं चलाई गई हैं, उनसे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार ने लाभ पहुंचाने का काम किया है। हर वंचित को उसके अधिकार दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार कर रही है। गरीबों को मु$फ्त राशन, बीमारी में इलाज समेत अनेक सुविधाएं देश के गरीब तबके को दी जा रही है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में लोगों को पूरा विश्वास है।
सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हर व्यक्ति की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जनता का जो विश्वास है, वह हर राज्य में बढ़ रहा है। भाजपा की मजबूत सरकारें बन रही हैं। हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर यह दिखा दिया कि भाजपा सरकार में उनके अधिकार सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के मार्ग इस बार खुलने जा रहे हैं। वहां की तानाशाह सरकार को इस बार जनता उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने बिप्लब कुमार देब को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।