
7 october 2025 पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचकर भाजपा चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब टीएमसी के हमले में घायल भाजपा सांसद खगेम मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मिले। देब ने दोनों नेताओं से पूरे घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली। घायल सांसद और विधायक ने बिप्लब कुमार देब को विस्तार से बताया कि किस तरह जब वे बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे तो टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया।बिप्लब देब यहां आम लोगों से भी मिले और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर बातचीत की
अस्पताल में भर्ती घायल नेताओं से मिलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि टीएमसी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।पश्चिम बंगाल पहुंचकर भाजपा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने टीएमसी सरकार को ललकारते हुए कहा- पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।बिप्लब देब ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि ममता सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की जनता में जबरदस्त गुस्सा है। ममता दीदी और टीएमसी के नेता सरकार जाने के अहसास से ही घबरा गए हैं और टीएमसी के नेता भाजपा नेताओं पर साजिशन हमले करवा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि भाजपा नेतृत्व ने हाल ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब को पश्चिम बंगाल का चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है। बिप्लब कुमार देब तब से ही सक्रियता से कार्य में जुट गए हैं।बिप्लब देब को चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही टीएमसी में खलबली है। 25 सितंबर को जब बिप्लब देब को भाजपा ने चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया, वैसे ही टीएमसी में खलबली मच गई और इसी के चलते टीएमसी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर बिप्लब देब को टारगेट करते हुए एक के बाद एक पांच ट्विट किए, जो टीएमसी में घबराहट को दर्शाते हैं।