
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी तक एनडीए में सीटों का पेंच जस का तस बना हुआ है। एनडीए में शामिल सभी दलों की अपनी अपनी मांग है। और नतीजा यह है की अभी तक सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ,और बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व करने वाले जनता दल यूनाइटेड तक बैठकों का दौर जारी है। एनडीए में जारी सीट शेयरिंग के खींचतान के बीच एल जे पी ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग का नेतृत्व पार्टी के प्रभारी अरुण भारती करेंगे ,वही इस मीटिंग में बिहार के सह प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश उपाध्यक्ष समेत सभी जिलों के प्रभारी व वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव से संबंधित है।
वही दूसरी तरह जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग बुलाई गई है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे ,इस मीटिंग में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है कहा जा रहा है इस मीटिंग में सीटों की शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी।
गौरतलब हो की बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू बड़ा भाई की भूमिका निभाना चाहती है इसलिए बेसक से एक ही सीट क्यों न हो वो बीजेपी से ज्यादा चाहती है वही एलजेपी भी चाहती है की बिहार विधानसभा में सम्मानजनक सीट मिले ,एलजेपी के कुछ नेताओं ने तो यहाँ तक कह दिया की 2020 में जब पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है तो इस बार क्यों नहीं।