
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर 2025 / सेक्टर 37 के अप्रूव्ड इंडस्ट्रियल क्षेत्र, पेस सिटी-1, पेस सिटी-2 और HSIIDC फेस 6 में लंबे समय से कूड़ा न उठाए जाने की समस्या को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मुद्दे को लेकर गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा ने नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में फैली गंदगी व बढ़ती बदबू से संबंधित गंभीर स्थिति से अवगत कराया।मेयर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जमा कूड़े के कारण न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव को इस समस्या के स्थायी समाधान की जिम्मेदारी सौंपी।आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कूड़ा उठाने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएंगे, ताकि औद्योगिक क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था जल्द बहाल हो सके। इस बैठक में आईडीएम के उपाध्यक्ष उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश यादव और कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी नरूला भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नगर निगम से इस समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की।