
26,000/- (छब्बीस हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते पुलिस सहायक उप निरीक्षक सिरसा से रंगे हाथो गिरफ्तार
26,000/- (छब्बीस हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते पुलिस सहायक उप निरीक्षक सिरसा से रंगे हाथो गिरफ्तार
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर| राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरोपी पुलिस सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार थाना रानियां, जिला सिरसा को शिकायतकर्ता से 26,000/- (छब्बीस हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते थाना रानियां, जिला सिरसा से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 39 दिनांक 9.10.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार दर्ज किया गया।
उसके पिता पर दबाव बनाकर 10,000/-रूप्ये नकद ले लिये
शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका भाई मुकदमा थाना रानियां जिला सिरसा में करीब 80 दिन से जिला जेल सिरसा मंे बन्द है। उपरोक्त मुकदमा की तफतीश ए.एस.आई अनिल कुमार, थाना रानियां द्वारा की जा रही थी। शिकायकर्ता का पिता करीब एक माह पहले थाना रानियां में ए.एस.आई अनिल कुमार, तफतीशी अधिकारी उपरोक्त से मिला जिसने उसके भाई राधा कृष्ण के विरूद्ध चालान न्यायालय में देने की एवज में उसके पिता पर दबाव बनाकर 10,000/-रूप्ये नकद ले लिये लेकिन आरोपी द्वारा इसके बाद भी मुकदमा का चालान न्यायालय में नहीं दिया गया।
26000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई।
शिकायतकर्ता दोबारा थाना रानियां मेें उसके भाई राधा कृष्ण के विरूद्ध चालान कोर्ट मंे देने के लिये ए.एस.आई. अनिल कुमार से मिला। इस पर आरोपी अनिल कुमार ए.एस.आई. उपरोक्त ने उसके भाई का चालान कोर्ट मे देने की एवज में उससे 26000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई।