
मेयर ने गांव कासन में पीएचसी भवन का शिलान्यास किया - 4 करोड़ 72 लाख रुपये में होगा निर्माण - एक साल के भीतर बनकर तैयार होगा
मेयर ने गांव कासन में पीएचसी भवन का शिलान्यास किया
– 4 करोड़ 72 लाख रुपये में होगा निर्माण
– एक साल के भीतर बनकर तैयार होगा
10 अक्टूबर, मानेसर।
नगर निगम की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने शुक्रवार को गांव कासन में बनने वाले प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) भवन का शिलान्यास किया। भवन के निर्माण पर नगर निगम 4 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करेगा। यह भवन एक साल में बनकर तैयार होगा।
मेयर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एक एकड़ में बनने वाला यह भवन दो मंजिला होगा। इसमें करीब 60 कमरें बनाए जाएंगें। पीएचसी के निर्माण के बाद लोगों को गांव में ही अच्छा ईलाज मिलेगा। मरीजों के लिए ओपीडी व ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी होगी। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लोगों की सहूलियत को देखते हुए जरूरी कामों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। निगम क्षेत्रवासियों को साफ पानी, अच्छी सड़कें, पार्क, स्वच्छता जैसी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मेयर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव की जरूरत के मुताबिक सभी काम पूरे किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी मिलती है, तो इसके बारे में उन्हें सूचित किया जाए। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव का फूल मालाओं से स्वागत और धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद भूपेंद्र, निगम के एसडीओ अमन राठी, जेई पुनीत कुमार सहित गांव कासन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।