उत्तरप्रदेश:कुशीनगर के सेवरही थाना इलाके के तिवारीपट्टी गांव में बिहार के भुवाल पट्टी गांव का रहने वाला युवक बारात लेकर पहुंचा था। द्वार पूजा के पश्चात जयमाला के लिए बनाए गए स्टेज पर पहुंचे दूल्हे के थोड़ी देर बाद ही दुल्हन की सहेलियां भी लड़की को लेकर स्टेज पर पहुंच गई। दूल्हा दुल्हन के हाथ में जयमाला दी गई। जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में जयमाला डालने को अपने हाथ उठाए तो उसके कदम डगमगाने लगे। अपने होने वाले जीवनसाथी को दारू के नशे में टल्ली हुआ देखकर दुल्हन रोने लगी और उसने शराबी दूल्हे के गले में जयमाला डालने से इनकार कर दिया।
लड़की के इंकार से दोनों पक्षों में गहमागहमी शुरू हो गई। काफी देर तक मान मनोव्वल चलती रही। लड़की पक्ष ने बारात को बंधक बना लिया, बाद में काफी जद्दोजहद के बाद बारातियों को छोड़ दिया गया। जबकि दूल्हे समेत उसके परिवार के लोग गांव में ही रोक लिए गए। सवेरे पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां काफी देर तक चली बातचीत के बाद लड़का पक्ष शादी की तैयारी में खर्च हुए पैसे लौटाने को तैयार हुआ। पैसों की अदायगी के बाद दूल्हा और उसके परिजन मुक्त कर दिए गए जो बगैर दुल्हन के ही अपने घर लौट गए।