कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत करके गाँव भ्रष्टाचार
सरकारी राशि का गबन करने के सम्बन्ध में
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी भानीराम, तत्कालीन उप मण्डल अभियन्ता, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, सिरसा के विरूद्ध चालान पी.सी. एक्ट के तहत न्यायालय सिरसा में दिया है।
शिकायतकर्ता द्वारा रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2017-2018 में जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, मण्डी डबवाली, जिला सिरसा के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत करके गाँव मोडी में बनाये गये वार्टर वर्कस के RCC टैंक की छत को ईंटो से बनाने, पुरानी मैन पाईप की रिपेयर करके नई पाईप लाईन के बिल विभाग में प्रस्तुत करने व गांव मोडी की गलियों में पाईप लाईन न डालकर पाईप लाईन के फर्जी बिलों के आधार पर सरकारी राशि का गबन करने के सम्बन्ध में जांच उपरान्त अभियोग संख्या 21 दिनांक 21.11.2024 थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया।
