गुरुग्रामः 29 अक्टूबर 2025
दिनांक 27.10.2025 को पुलिस थाना बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस की ERV-237 की टीम के माध्यम से एक सूचना गांव राठीवास, गुरुग्राम में स्थित ऑपरेटिव बैंक से चोरी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (कॉपरेटिव बैंक गांव राठीवास) पहुंची व पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डॉग-स्क्वार्ड व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।
▪️घटनास्थल पर उपस्थित शाखा प्रबंधक द्वारा एक लिखित शिकायत पुलिस टीम को पेश की जिसके माध्यम से बताया कि ये दिनांक 24.10.2025 को सांय के समय बैंक बंद करके गए थे व दिनांक 27.10.2025 को सुबह जब ये बैंक में आए तो बैंक का मुख्य दरवाजा व लॉकर (कैश रखने का स्थान) खुला मिला। बैंक के कैशियर अमन द्वारा दिनांक 24.10.2025 को लॉकर में 14 लाख 82 हजार रुपए रखकर लॉकर को लॉक किया गया था, जो रूपए सुबह चोरी हुए मिले तथा बैंक के CCTV कैमरे का DVR भी चोरी मिला। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओँ के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को काबू किया गया, जिनकी पहचान 1. अमन (उम्र-28 वर्ष, शिक्षा-बी.ए.) व 2. प्रवीन (उम्र-26 वर्ष, शिक्षा-12वीं) दोनों निवासी गांव खालेटा, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमन को दिनांक 28.10.2025 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया व दिनांक 28.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया तथा आरोपी प्रवीन को दिनांक 28.10.2025 को बिलासपुर चौक, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग मे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले है। आरोपी प्रवीन पल्मर व इलेक्ट्रिशियन का काम करता है तथा आरोपी उपरोक्त बैंक (जिस बैंक में चोरी हुई) में कैशियर के पद पर कार्यरत है। आरोपी अमन ने कॉपरेटिव बैंक वर्ष-2021 में ज्वाईन किया था व कॉपरेटिव बैंक की राठीवास शाखा में यह मई-2025 से बतौर कैशियर कार्यरत है। बैंक के लॉकर की चाबियां आरोपी अमन के पास ही रहती थी। आरोपी अमन को रुपए देखकर लालच आ गया और यह (आरोपी अमन) दिनाँक 17 अक्टूबर 2025 से बैंक के लॉकर से थोड़े-थोड़े करके रुपए निकालता रहा, फिर इनसे अपने गाँव के रहने वाले प्रवीन (आरोपी उपरोक्त) के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से चोरी करने की योजना बनाई और योजनानुसार इन दोनों (उपरोक्त दोनों आरोपी) ने मिलकर दिनाँक 26/27.10.2025 को बैंक का दरवाजा व लॉकर खोलकर लॉकर में रखी नगदी व बैंक का DVR चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से कुल 03 लाख 62 हजार रुपए की नकदी व बैंक के लॉकर सहित बैंक की कुल 03 चाबियां बरामद की गई है।
▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को आज दिनांक 29.10.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
