सैक्टर 9 महाविद्यालय में हुआ 20वीं एथलेटिक मीट का आगाज़ गुरुग्राम, 03 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में 20वीं एथलेटिक मीट का धूमधाम से आरम्भ हुआ। इस समागम में वार्ड 8 के पार्षद नरेश कटारिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। राजकीय महाविद्यालय बीसर की प्राचार्या डाॅ मीनू शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के खेल सचिव डाॅ कार्तिकेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समागम के प्रथम दिवस छात्रों की व्हील बोरो दौड में दिपेश एवं हितेश ने प्रथम, नीरज एवं रोहित ने द्वितीय तथा ऋषभ एवं दिवांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रों की 800 मीटर दौड़ में विनीत प्रथम, देवांशु ने द्वितीय तथा गौतम तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं की 800 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा कोमल तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं की भालाफेंक प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, काजल द्वितीय तथा नेहा तीसरे स्थान पर रही। छात्रों की भालाफेंक प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, सचिन द्वितीय तथा सोहेब तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों की 400 मीटर रेस में .विनीत प्रथम, राजन द्वितीय तथा रोनित तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं की 400 मीटर रेस में चिंकी प्रथम, प्राची द्वितीय तथा शानु तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ में विनीत प्रथम, देवांशु द्वितीय तथा आरव ने तीसरा स्थान हासिल किया।


