डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
समाधान शिविर : शिकायतों के निदान का केंद्र
-डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, निदान के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 03 नवंबर।
डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान डीसी ने आमजन से कहा कि समाधान शिविर शिकायतों के निदान का केंद्र बन रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए पहुंच सकते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि समाधान शिविर जन सुनवाई का सशक्त माध्यम बन है। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण करवा रहे हैं। इन शिविरों में आने वाली शिकायतों के समाधान की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटङ्क्षरग करते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्चाधिकारियों द्वारा भी हर सप्ताह वर्चुअल माध्यम से बैठक कर समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के निवारण संबंधित समीक्षा की जाती है, इसलिए आमजन को इन समाधान शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।
डीसी ने समाधान शिविर में आई सेक्टर-19 में सीवरेज लाइन जाम की शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारियों को सीवरेज लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी के साथ सेक्टर से नियमित कचरा उठाने के लिए भी कहा गया। गांव शोभा की ढाणी में फिरनी में पानी जमा की शिकायत पर डीडीपीओ को मौके पर जांच करवाकर समाधान करवाने के आदेश दिए। उन्होंने गांव बुढाना सहित अन्य गांवों में रास्तों पर अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर पंचायती राज अधिकारियों को जांच करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इन शिकायतों के अलावा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली और पुलिस संबंधित शिकायतें आई, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारी को तय समय में समाधान करवाकर समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान एडीसी राहुल मोदी की देखरेख में परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दूर करने अथवा संशोधन करवाने के लिए विशेष कैंप का भी आयोजन हुआ जिसमें पीपीपी से जुड़े पहलुओं पर लोगों ने समाधान करवाया।
समाधान शिविर में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
