गुरुग्राम : 05 नवम्बर 2025
दिनांक 04.11.2025 को विकास अरोड़ा आई.पी.एस, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम व दीपक कुमार आई.पी.एस, पुलिस उपायुक्त मानेसर जोन, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में, पुलिस नशा मुक्ति टीम मानेसर एवं टीम गुरुग्राम द्वारा थाना मानेसर, गुरुग्राम के एरिया में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया।
▪️इस अभियान के तहत गांव नैनवाल में लोगों को तथा नीरज स्कूल मानेसर में करीब 350 छात्रों को नशे के दुष्परिणाम, नशे से शारीरिक- मानसिक- आर्थिक और सामाजिक नुकसान, आत्मरक्षा एवं नशे से दूर रहने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
▪️ ASI हरेंद्र सिंह द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक संबोधित किया गया और जीवन को नशामुक्त रखने की प्रेरणा दी गई।
▪️ नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए नशा पिड़ितों को नशा छोड़ने के लिए पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31 गुरुग्राम में डॉक्टर से उपचार व दवाई लेने हेतु प्रेरित किया गया।
▪️ लोगों को मानस पोर्टल (https://maanas.ncrb.gov.in) तथा हेल्पलाइन नंबर 1933 के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी शिकायतें दर्ज कराने व जानकारी साझा करने हेतु भी जागरूक किया गया।
▪️ थाना एरिया में लोगों से बात कर नशा मुक्ति कमेटी बनाने, ड्रग पेडलर तथा नशा करने वालों की पहचान बताने और अभियान में सहयोग देने की अपील की गई, ताकि कोई भी युवक नशे की लत में फँसकर अपना भविष्य खराब न करे। इस दौरान सामने आया कि गांव नैनवाल नशा मुक्त पाया गया।
▪️ अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। नशे के खिलाफ आवाज उठानी है। नशा करने वालों, नशीले पदार्थ रखने/बेचने/तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं देना है। यदि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थो का सेवन करता हुआ, मादक पदार्थ बेचता हुआ/तस्करी करता या अपने कब्जा में कोई नशीला पदार्थ रखा हुआ दिखाई दे तो निसंकोच डायल-112 पर कॉल करके तुरन्त पुलिस को सूचना दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव (24×7) तत्पर है।
