गुरुग्राम, 06 नवंबर।
जिला युवा महोत्सव-2025 का वीरवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आगाज हुआ। सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी
वत्सल वशिष्ठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव में पहले दिन छात्र-छात्राओं समूह गीत, वक्तृत्व (डिक्लेमेशन), समूह लोक वाद्य संगीत तथा एकल लोक वाद्य संगीत प्रमुख आकर्षण रहे। इस दौरान साइंस प्रदर्शनी का का भी आयोजन किया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में
राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 के प्रधानाचार्य जितेन्द्र मलिक भी उपस्थित रहे।
‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम करवा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। 

आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसियल जोकि आयोजन के नोडल अधिकारी भी हैं ने कहा कि यह कार्यक्रम माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को समूह नृत्य, समूह गायन व पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के युवा उत्सव युवाओं को अपनी कला और अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला युवा अधिकारी, संस्थान प्रमुखों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

