तोशाम, 06 नवम्बर
केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने जारी ब्यान में कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तमाम गावों में विकास कार्य चल रहे है। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी कमेटीयाँ विकास कार्यों की समीक्षा करके शासन औऱ प्रशासन के संज्ञान में ला रही हैं। ताकि समस्याओं से अवगत करवाया जा सके और त्वरित करवाई करते हुए उनका जल्द समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी के कुशल मार्ग दर्शन में तोशाम शहर में चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर/स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आधुनिक तकनीक के साथ पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। वहीं युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसके लिए पुराना तहसील परिसर की जगह का चयन किया गया है।
उन्होंने आगे बताया की तोशाम में सिंचाई विभाग के रेस्ट हॉउस का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पुराना अस्पताल परिसर की जगह का चयन किया गया है। आरोही स्कूल के पास फिरनी के पड़े अधूरे कार्य को पूरा करवाया जा रहा है, ताकि लोगों का आवगनम निर्बाद रहे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा आवागमन को ओर सुगम बनाने के लिए खानक के अंदर रोड को तीन-तीन मीटर दोनों तरफ से चौड़ा किया जाएगा, ताकि भारी वाहन आसानी से निकल सकें और हादसों से बचा जा सके। तोशाम से भिवानी रोड पर वाहनों की बहुत अधिक संख्या को देखते हुए तोशाम- भिवानी रोड को फोरलेन किया जाएगा। खानक से बागनवाला रोड और बागनवाला से झांवरी रोड की जर्जर हालत की वजह से राहगीरों को परेशानी होती है इसको देखते हुए इनका पुनर्निर्माण करवाया जायगा।
सिंचाई मंत्री ने बताया कि तोशाम ओर आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए माइनरों की सफाई करवाकर स्वच्छ पानी डाला जाएगा ओर स्वच्छ जलापूर्ति करवाई जाएगी। ताकि पेयजल की समस्या ना रहें। उन्होंने कहा क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सफाई, सड़कों के नवनिर्माण आदि समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जा रहा है। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो।
फाइल फोटो:- केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी।
