हरियाणा:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने BJP के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव के बयान पर जींद में पलटवार किया। जींद जिले की उचाना कलां सीट से ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए दुष्यंत ने कहा कि कल 3-3 लोगों के पेट में दर्द था।
दरअसल बिप्लब देव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उचाना कलां से BJP की प्रेमलता को अगला विधायक बताया था जो दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी है। इस समय उचाना कलां से दुष्यंत विधायक हैं और BJP-JJP सरकार में डिप्टी सीएम हैं। बिप्लब देव के बयान से सवाल खड़ा हो गया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और जजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी या नहीं?
जजपा नेता कहते रहे हैं कि वह भाजपा के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेंगे लेकिन BJP प्रभारी ने उचाना कलां से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रेम लता को अगला विधायक बनाकर एक तरह से स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होगा।