गुरुग्राम: 06 नवंबर 2025
दिनांक 03.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनांक 29.10.2025 को एरिया मॉल, गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा इसकी बाईक चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को दिनांक 05.11.2025 को सुभाष चौक, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान परवेज (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव धीरंकी, जिला पलवल (हरियाणा) व 2. आरोपी तौफीक (उम्र-34 वर्ष) निवासी गांव मलाई, जिला पलवल (हरियाणा) के रूप में हुई।
▪️आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग सहित गुरुग्राम से वाहन चोरी करने की 08 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया है। उपरोक्त आरोपी चोरी करने के आदतन व सक्रिय अपराधी है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि ये (आरोपी) रैकी करके एकांत में खड़ी बाईक की तलाश करते है और मौका पाकर चोरी कर लेते है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी परवेज पर चोरी करने के 10 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है व आरोपी तौफीक पर चोरी करने, लूट करने, धोखाधडी करने, हत्या करने का प्रयास करने के तहत कुल 12 अभियोग राजस्थान में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 08 बाईक बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को दिनांक 06.11.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
