गुरुग्रामः 10 अक्टूबर 2025
- आरोपी ने अपने अमेजन वैलेट में वाउचर्स को ट्रांसफर करके वाउचर्स से खरीदे थे गोल्ड कॉईन्स।
- कब्जा से 01 मोबाईल फोन बरामद।
दिनांक 24.07.2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत इसके अमेजन अकाउंट को होल्ड करके व अमेजन वैलेट से 02 लाख 73 हजार रुपए के वाउचर निकालकर धोखाधडी से ठगी करने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️श्री प्रियान्शु दिवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त 01 आरोपी को दिनांक 07.11.2025 को जयपुर, राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की, जिसकी पहचान योगेश कुमार (उम्र-23 वर्ष, शिक्षा बी.बी.ए.) निवासी कंवर नगर, जिला जयपुर (राजस्थान) के रुप में हुई। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को दिनांक 08.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अमेजन कंपनी के कस्टमर को सर्विस प्रोवाईड कराने वाली पेरेंट कंपनी में असिस्टेंट के पद पर कार्य करता है। आरोपी ने उपरोक्त अभियोग ।के शिकायतकर्ता के अमेजन वैलेट से 02 लाख 73 हजार रुपए के वाउचर्स को अपने अमेजन वैलेट में ट्रांसफर करके उनको अमेजन ऐप के माध्यम से कल्याण ज्वेलर्स के गोल्ड कॉइन खरीदकर उनको रिडीम कर लिया तथा उन गोल्ड कॉइन्स को 01 लाख 15 हजार रुपए में बेच दिया।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज दिनांक 10.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
