इस प्रकरण में सौरभ सहायक, चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम अभी फरार है। इस सम्बन्ध मंे तफतीश जारी है।
चंडीगढ़, 13 नवंबर। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये रोहित सुहाग चुनाव तहसीलदार, चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम कोे 2,00,000/-रूपये (दो लाख रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में सौरभ सहायक, चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम अभी फरार है। इस सम्बन्ध मंे तफतीश जारी है।
शिकायतकर्ता ने रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह ट्रांसपोर्ट को कार्य करता है। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव हरियाणा में उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा उसकी गाड़ियां त्मुनपेपजपवद पर ली थी। उसे सरकार द्वारा तय दर अनुसार भुगतान करना था। भुगतान बिल उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। पुलिस विभाग गुरूग्राम से बिलो की अदायगी करवाने के लिए चुनाव कार्यालय जिला गुरूग्राम से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। इस सम्बन्ध में वह रोहित सुहाग चुनाव तहसीलदार व उसके सहायक सौरभ, चुनाव कार्यालय, जिला गुरूग्राम से मिला इस पर उन्होंने कहा कि आपको अपने बिलो के भुगतान के लिए अनापति प्रमाण लेने के लिए 3,50,000/-रूपये नकद रिश्वत देनी होगी। इस पर उसके द्वारा बार -बार अनुरोध करने पर आरोपियों द्वारा 2,00,000/-रूपये नकद रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।
हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की माँग करता है तो इसकी सुचना रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 व 1064 पर दे।
