गुरुग्राम: 23 नवम्बर 2025
अभियोग व घटना का विवरण:
* अभियोग संख्या: 309/2025 धाराएँ: 204, 308(2), 62 भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023
* दिनांक और समय: 21.11.2025 समय सांय करीब 5/6 बजे।
* स्थान: KV स्कूल के पीछे, सैक्टर-14, गुरुग्राम।
* अभियोग का संक्षिप्त विवरण: 21.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसके ट्रैक्टर-ट्राली पर इसके ट्रैक्टर का चालक मकानों के मलबा उठाने का काम करता है। इसनेKV स्कूल सैक्टर-14, गुरुग्राम में मलबा उठाने का ठेका ले रखा है। दिनांक 21.11.2025 को इसके ट्रैक्टर चालक की इसके पास फोन कॉल आई कि 02 आदमी अपने आप को MCG कर्मचारी बता रहे है और ट्रैक्टर का चालान काटने की कह रहे है। सूचना पाकर यह घटनास्थल पर पहुँचा, जहां पर 02 व्यक्ति खड़े मिले जो कह रहे थे कि मलबा उठाने का लाईसेंस दिखा दो नही तो पर्ची कटेगी फाईन देना होगा और अगर फाईन से बचना है तो 10 हजार देने होंगे। उन दोनों द्वारा इन पर 10 हजार रुपए देने का दबाव बनाया।
▪️पुलिस कार्यवाही: इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 01 आरोपी को कल दिनाँक 22.11.2025 को सैक्टर-14, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
* गिरफ्तार आरोपी का विवरण: हितेश खत्री (उम्र-35 वर्ष) निवासी मकान नम्बर 1403/7 एक्सटेंशन, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ: उपरोक्त आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह गुरुग्राम में टैटू डिजाईन करने का कोर्स करता है। इसका एक साथी MCG में DC रेट पर कार्यरत है। इसने व इसके साथी द्वारा उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से रुपए ठगने की योजना बनाई और इन्होंने MCG कर्मचारी होने का रौब दिखाते हुए अवैध रूप से जुर्माना लगाने का भय दिखाकर रुपए वसूलने की कौशिश की।
▪️आगामी कार्यवाही: पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को आज दिनाँक 23.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
