गुरुग्राम: 23 नवम्बर 2025
दिनाँक 19.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनाँक 19.11.2025 को फाजिलपुर ढाणी, नजदीक टाटा परिमंती सैक्टर-72, गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा इसका ऑटो रिक्शा चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध में दी गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/शिकायतकर्ता का ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले 02 आरोपियों को दिनाँक 21.11.2025 को नजदीक गाँव सिकंदरपुर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान 1. कबीर आलम निवासी नयापाड़ा सैय्यदपुर निवासी जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) व 2. साजिद अली निवासी उपरबलडू, जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में चोरी किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है तथा आरोपियों को कल दिनाँक 22.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
