गुरुग्राम: 24 नवम्बर 2025
▪️दिनाँक 22.11.2025 को पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक पत्रकार द्वारा एक लिखित शिकायत दिनाँक 22.11.2025 को समय सुबह करीब 7:30 बजे यह अपने साथी पत्रकार ले साथ सैक्टर-49, गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर ‘Ha Cha’ नाम से स्थित शराब अहाता में गैर समय शराब पीने व पार्टी करने की कवरेज करने गए तो वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा इसके साथ मारपीट करने, इनकी न्यूज ID छीनने, इन्हें गोली मारने तथा इनकी गाड़ी तोड़ने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को आज दिनाँक 24.11.2025 को सैक्टर-50, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पहचान सुखवेंद्र निवासी मंडोला, जिला चरखी-दादरी तथा गौरव तनेजा निवासी रोहतक, वर्तमान निवासी सैक्टर-72, गुरुग्राम के रूप में हुई।
▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपी उपरोक्त शराब अहाता में पार्टी करने आए थे और उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता व उसका साथी पत्रकार इनकी वीडियों बना रहे थे तो गुस्से में आकर इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।
▪️आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुखविंद्र उपरोक्त के खिलाफ हत्या करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग गोवा में तथा आरोपी गौरव तनेजा के खिलाफ रोहतक में लड़ाई-झगड़ा करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग पहले भी अंकित है।
▪️इससे पहले दिनाँक 22.11.2025 को उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त शराब अहाता के 01 मैनेजर सोनू कुमार व 02 बाउंसर आनन्द व ललित सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में अब तक कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों सुखविंद्र व गौरव को कल दिनाँक 25.11.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
