गुरुग्राम, 25 नवंबर।
डीसी अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में पूरे जिले में सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम और ट्रैफिक नियमों के पालन की स्थिति की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि सड़क हादसे कम करना और लोगों को सुरक्षित यात्रा देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि दुर्घटना वाली जगहों की पहचान, सड़क ढांचा सुधारने और ट्रैफिक नियम सख़्ती से लागू करने पर तुरंत काम तेज़ किया जाए। साथ ही, स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया।
डीसी अजय कुमार ने बैठक में शामिल एजेंडा व उन पर की गई विभागीय कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी स्कूल वाहनों में सीसीटीवी, आपातकालीन दरवाज़ा, आवश्यक दस्तावेज, मेडिकल किट, ग्रिल, बैटरी कवर और पुलिस वेरिफिकेशन जैसे सुरक्षा प्रावधान अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों को आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक स्कूलों के आसपास सुरक्षित ज़ोन विकसित करने और आईआरसी दिशानिर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में गुरुग्राम के एसडीएम एवं आरटीए सचिव परमजीत चहल ने बताया कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉट और एक्सीडेंट हॉटस्पॉट पर सोलर स्ट्रीट लाइटें और हाई-मास्ट लाइटें लगाने का काम तेज़ी से चल रहा है। ब्रिस्टल चौक के नवीनीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है, जहाँ सुरक्षित पैदल पारपथ और जरूरी सुरक्षा इंतज़ामों के साथ चौक को अधिक व्यवस्थित बनाया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में चिन्हित दुर्घटना-संभावित स्थलों पर सुधार कार्य तेजी से हो रहा है, जिनमें सड़क समतलीकरण, मोड़ों का सुधार, गति-नियंत्रण संकेत, रिफ्लेक्टिव पट्टियाँ, रम्बल स्ट्रिप्स, स्ट्रीट लाइटिंग और सुरक्षित पैदल मार्ग जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं।
परमजीत चहल ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की गई है। 29 सितंबर से 16 नवंबर 2025 तक कुल 2,924 चालान किए गए हैं। इन सभी के लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित करने की अनुशंसा कर दी गई है। वहीं अवैध भार वाले वाहनों के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नवंबर माह में अभी तक 153 चालान तथा 1 करोड़ रुपए से अधिक दंड वसूला गया।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल,एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, एसडीएम सोहना अखिलेश, एसीपी जय सिंह, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
