गुरूग्राम:मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम की सयुक्त टीम के द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कुतुब प्लाजा, डीएलएफ फेस-1 गुरूग्राम में आधार सेवा केन्द्र पर रेड करके की कार्यवाही।
गुप्त सुचना मिली कि फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड बनाये जाते है। जिस पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम की सयुक्त टीम दिनांक 6.6.2023 को मौके पर पंहुची तो सुचना सही थी।
जहां पर मोहम्मद आरिफ वासी यूपी हाजिर मिला। वहां पर बरामद कागजात के बारे में कोई भी संतोषजनक जबाव नही दे पाया।
मोहम्मद आरिफ नेे पुछताछ पर बतलाया कि यूनियन बैंक ने लोगो के आधार कार्ड बनाने के कार्य के लिये मुझे रखा हुआ है। फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिये इस कार्य में मिराज वासी बंगाल किरायेदार गांव चक्करपुर गुरूग्राम संचालक सीएससी स्टार बक्स, 44बी कृष्णा मार्किट चक्करपूर सेंटर के द्वारा ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरे आधार सेंटर पर उन्ही फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड बनाये जाते थे। जिसकी ऐवेज में ग्राहको से 2500/3000 हजार रूपये प्रति आधार कार्ड लिये जाते थे।
मौके पर मोहम्मद आरिफ के लैपटाप में कुछ कागजात मिले है। जिनका फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर आधार कार्ड अप्लाई किये गये थे। आरोपी ने यह भी बताया कि काफी लोगो के फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड अप्लाई करके बनाये गये है। आधार कार्ड बनाने में लैपटाप, प्रिंटर, स्केनर, आई स्केनर व अन्य कागजातो को कब्जा पुलिस में लिया गया।
सेंटर संचालक मिराज मौका पाकर पहले ही फरार हो गया। जिसके सीएससी स्टार सेंटर चक्करपुर से पुलिस को जाली दस्तावेज जिसमें दिल्ली, बिहार, रोहतक के जन्म प्रमाण पत्र, रीमा मैमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 प्रिसिपल की मोहर व वहां रखे कम्पयूटर से एडिटिंग करके बनाये गये पैन कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुये है जिसके द्वारा काफी समय से यह कार्य किया जा रहा था। जिनको सीपीयू सहित कब्जा पुलिस में लिया गया। इसकी गिरफतारी के बाद ही पता चल पायेगा कि इसके द्वारा कितने लोगो के फर्जी दस्तावेज बनाये गये व उन्ही दस्तावेजो के आधार पर लोगो ने आधार कार्ड के अलाव अन्य कौन-कौन से कागजात बनवाये है। मौके से आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया जायेगा व दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना डीएलएफ फेस-1 गुरूग्राम में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा अंकित करवाया गया।