गुरुग्राम: 15 जनवरी 2026
- गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर नशीले पदार्थों के अड्डों को किया ध्वस्त।
- सैक्टर-10, गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से करीब 100 झुग्गियां बनाकर अवैध मादक पदार्थ बेचने/रखने/स्पलाई करने के अपराधों को दिया जाता था अंजाम।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.01.2026 को एक और बड़ी व प्रभावी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के अंतर्गत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। यह कार्यवाही अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों एवं उनके ठिकानों की पहचान करके विस्तृत खाका तैयार किया गया है, जो अवैध व अनैतिक गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति अर्जित करके लगातार अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके नियमित रूप से नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 15.01.2026 को पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम के क्षेत्र में अल्पाइन स्कूल के पीछे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से अधिक झुग्गियों को चिन्हित किया गया। इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा था।
प्राप्त सूचनाओं एवं एकत्रित तथ्यों के आधार पर डीटीपी अधिकारी श्री आर.एस. भाट, निरीक्षक परवीन मालिक (इंचार्ज ANC सेल) एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से उक्त अवैध झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा तथा पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई गई।
उल्लेखनीय है कि इन झुग्गियों से पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में 01 आरोपी *महेंद्र उर्फ माही निवासी पहाड़पुर, जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश)* को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग भी अंकित किया गया था।
गुरुग्राम पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि अपराधियों, भूमाफियाओं एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाही भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
