गुरुग्राम: गुरुग्राम के निकटवर्ती ग्राम झाड़सा निवासी, दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर, राजकुमार कौशिक को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें यह स्वर्ण पदक पुरस्कार डीसीपी न्यू दिल्ली प्रणव तायल द्वारा दिया गया।
गौरतलब है कि गुड़गांव के झाड़सा निवासी राजकुमार कौशिक 35 वर्षों से दिल्ली पुलिस की सेवा कर रहे हैं। इनके दो अन्य भाई भी दिल्ली पुलिस में ही सेवारत हैं। कौशिक ने बताया कि दिल्ली में एक सौ करोड़ की हेराफेरी के गैंग को पकड़ने में उनकी अहम भूमिका रही थी । इसके अतिरिक्त दिल्ली से गायब चार लड़कियों को भी कौशिक ने अपनी सुझबूझ से बरामद किया था । दिल्ली पुलिस द्वारा इन चारों लड़कियों की बरामदगी पर 25000 का इनाम रखा गया था। कौशिक ने बताया कि उनके पिता जी भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने राजकुमार को सिर्फ एक ही शिक्षा दी थी कि अपने कार्य में कभी कोताही ना करें। कर्म ही धर्म है। हम जिस भी संस्था का नामक खाएं उसके प्रति पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी बरतें। यही प्रेरणा राजकुमार के जीवन का सार बन गई और उन्होंने अपने 35 साल के कार्यकाल में कभी भी कोई रेड रिमार्क्स अपने खाते में नहीं आने दिया।
दिल्ली पुलिस ने उनकी इन सेवाओं को देखते हुए उन्हें अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया