गुरुग्राम:गुरुग्राम के राजीव नगर स्तिथ गुफा वाला शिव मंदिर में , शिव मंदिर सेवा समिति एवं स्माइल एक्सपर्ट क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क दांतों की जांच का कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 50 से अधिक लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई।
इस अवसर पर गुफा वाला शिव मंदिर की अध्यक्षा महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है । यदि हमारा शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा तो ना तो हमारा मन पूजा में लगेगा और ना ही किसी अन्य कार्य में । उन्होंने कहा कि भगवान भजन के साथ साथ मनुष्य को अपने शरीर के प्रत्येक अंग की जांच भी अवश्य करनी चाहिए । दांत इनमें से एक अहम भूमिका निभाते हैं ।यदि हमारे दांत कमजोर होंगे या साफ-सुथरे नहीं होंगे तो हमें पेट आदि की अनेक बीमारियां लग जाएंगे । उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर अपने दातों की जांच करवाते रहना चाहिए ।
स्माइल एक्सपर्ट डेंटल क्लिनिक की डॉक्टर लक्ष्य शर्मा व डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने बताया इस जांच में 2 साल से बच्चे से लेकर लगभग 75 वर्ष तक के महिला पुरुषों की दांत की जांच की गई । अधिकांश लोगों के दांतो में पायरिया वह गुटखा खाने की शिकायत के कारण दांतों की कमी पाई गई । डॉक्टर शर्मा ने बताया की अधिकांश लोगों को सही ढंग से ब्रश करना का पता ही नहीं है इसी कारण हमारे दांतों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते ह। जिससे हमारे दांतो में खराबी शुरू हो जाती है । उन्होंने कहा कि हमें अपने छोटे बच्चों को भी प्रतिदिन सुबह और शाम दो बार ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए । उन्होंने बताया कि इस निशुल्क जांच में 50 से अधिक रोगियों के दांतों की जांच दांतों की जांच की गई । डॉक्टर लक्ष्य शर्मा ने बताया कि गुफा वाला शिव मंदिर में जिन रोगियों की जांच की गई है उन्हें इलाज में भी 20 से 30% की छूट दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह समय-समय पर गुफा वाला मंदिर सेवा समिति के सहयोग से इस प्रकार के कैंप का आयोजन भविष्य में भी करती रहेंगी