- अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़े युवाशक्ति: राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री
- राव मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में भारत सरकार के मिशन मोड रिक्रूटमेंट अभियान के तहत आयोजित पीएम रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित थे
गुरुग्राम
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत काल में युवाओं को अमृत लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान देना है और देश को पुनः एक बार विश्वगुरु बनाना है। ऐसे में देश की युवाशक्ति भारत को अगले 25 साल में विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। राव आज गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में भारत सरकार के मिशन मोड रिक्रूटमेंट अभियान के तहत आयोजित पीएम रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही गुरुग्राम सहित देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे नियुक्तियों को संबोधित किया। गुरुग्राम में यह कार्यक्रम पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आयोजित किया गया था।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने पीएम रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि देश कि युवाशक्ति सौभाग्यशाली है कि उन्हें प्रेरणा देने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। ऐसे में आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हमारे देश को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए हमे आने वाले 25 वर्षो पर अपनी शक्ति और सामर्थ्य को केंद्रित करना है। राव ने भारत की गौरवशाली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व मे हम सबसे पुरानी सभ्यता हैं। उन्होंने आजादी के बाद के 75 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश में सुई भी बाहर से बनकर आती थी आज वह देश अपनी अपनी युवाशक्ति के बल पर अंतरिक्ष में अपने साथ साथ अन्य देशों के सैटेलाइट को भी लांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम अमेरिका से गेहूं निर्यात करना पड़ता था लेकिन आज हमारे देश के कमेरे वर्ग यानी किसानों की अथक मेहनत से देश के अन्न भंडार भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टी व किसानों की मेहनत का ही फल है कि कोरोना काल से लगातार देश की 70 प्रतिशत आबादी को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
राव ने कहा कि आज देश का प्रत्येक वर्ग देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से प्रधानमंत्री का देश को फिर से विश्वगुरु बनाने का सपना निश्चितरूप से साकार होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने संबोधन के उपरांत केंद्र सरकार के विभिन्न उपक्रमो में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र भी भेंट किए।
कार्यक्रम में भारत सरकार के वित्तिय सेवाएं विभाग के अंडर सेक्रेटरी एलसी त्रेहान, पीएनबी के कार्यकारी निदेशक विजय दुबे, राजीव जैन, एलडीएम अशोक कुमार सहित रोजगार मेले में नियुक्ति पाने वाले विभिन्न युवक व युवतियां उपस्थित रहे।